In Hinduism, Lord Vishnu is considered to be the follower of the earth. Though they have temples and idols in almost every corner of India, you would be surprised to know that the tallest Lord Vishnu statue in the world is not in India. It is in a Muslim country. Yes, the name of this country is Indonesia. This statue is so huge and so high that you will be surprised to see it. Apart from this, another special thing is that billions of rupees were spent to build this idol.
हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को धरती का पालनहार माना जाता है। यूं तो लगभग भारत के हर कोने में उनके मंदिर और मूर्तियां हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे ऊंची भगवान विष्णु की मूर्ति भारत में नहीं है। यह एक मुस्लिम देश में है। जी हां, इस देश का नाम है इंडोनेशिया। यह मूर्ति इतनी विशाल और इतनी ऊंचाई पर है कि आप देखकर ही हैरान हो जाएंगे। इसके अलावा एक और खास बात है कि इस मूर्ति को बनवाने में अरबों रुपये खर्च हुए थे।