rohtak-cctv-footage-of-murdered-retired-army-man-killed-a-man
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के गांव सुनारिया में मामूली से विवाद के चलते रिटायर्ड फौजी ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यही नहीं हत्या करने के बाद काफी देर तक फौजी ने हवा में पिस्तौल लहराई और हवाई फायर भी किए और यह सारा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं गली से गुजर रहा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सुबह तालाब पर पूर्व फौजी व युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और इसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।