झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित सोनुआ के धोलाबनी टोपोटोला गाँव के पास खेतों में गुरुवार की शाम के समय नाग-नागिन का जोड़ा नृत्य करता हुआ दिखाई दिया। नाग-नागिन के जोड़े का नृत्य देखने के लिये मौके धोलाबनी टोपोटोला गाँव के सैकड़ों लोग उमड़ पड़े। सोनुआ बाजार आने-जाने वाले कई लोगों ने भी रुककर नाग-नागिन के इस जोड़े का नृत्य को देखा। करीब आधे घंटे तक यहाँ लोगों के इस दृश्य को देखा।