देश में कोविड-19 (Covid-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 41 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 3,881 से बढ़कर 3,922 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में पिछले 10 दिनों में इलाज के दौरान 83 वर्षीय पुरुष और 51 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद 163 पर पहुंच गयी है.
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown