The rainy season usually starts from the month of July. But this time as if everything is happening in a different direction. On the one hand, while the world is troubled by Corona, the frequent earthquakes and storms are also in fear. With this, the amount of rain this time in June is rarely seen. But whatever the situation, we have to take full care of our health. Only then will we be able to get out of these troublesome times…
आमतौर पर जुलाई के महीने से शुरू होता है बरसात का मौसम। लेकिन इस बार तो जैसे सबकुछ अलग ही दिशा में घट रहा है। एक तरफ जहां दुनिया कोरोना से परेशान है तो लगातार आ रहे भूकंप और तूफान भी डराने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही जून में जितनी बारिश इस बार हो रही है, ऐसी कम ही देखने को मिलती है। लेकिन स्थिति चाहे जो भी हो, हमें अपनी सेहत का तो पूरा ध्यान रखना होगा। तभी हम इन मुसीबतों भरे समय से बार निकल पाएंगे...
#Salad #Rainyseason #Healthydiet