झुंझुनूं में लूट : फौजी के घर में घुसे लुटेरे, महिलाओं व मासूम बच्चे को बंधक बनाकर ले गए जेवरात-रुपए

2020-06-12 9,952

loot-in-jhunjhunu-at-a-soldier-home-in-raika-colony-on-hamiri-road

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं शहर में हमीरी रोड स्थित राइका कॉलोनी में बीती रात लूट हो गई। नकाबपोश लुटेरे एक फौजी के घर में घुसे और महिलाओं व बच्चे को कमरे में बंध करके रुपए व गहने लूट ले गए। मीडिया से बातचीत में पीड़ित परिवार ने बताया कि रात करीब दो बजे रहे थे। अचानक किसी ने उनको जगाया। सुमित्रा शेखावत, उसकी पुत्रवधू, सुमित्रा की सास, सुमित्रा की बेटी और मासूम दोहिते की आंख खुली तो सामने नकाबपोश लुटेरे खड़े थे।

Videos similaires