यूपी: अंडे फूटने पर मां ने 4 साल की बेटी को दी खौफनाक मौत, फिर रची उसके लापता होने की साजिश

2020-06-12 2,867

mother-killed-her-four-year-old-daughter-in-kaushambi

कौशांबी। 3 जून को घर के बाहर से खेलते वक्त अचानक चार साल की मासूम पायल लापता हो गई थी। खोजबीन के दौरान दूसरे दिन पुलिस ने उसका शव पड़ोसी दिनेश कुमार की छत से बरामद किया था। अब कोखराज कोतवाली पुलिस ने पायल की हत्या के राज से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने जो खुलासा किया है वो वाकई चौंकाने वाला है। दरअसल, मासूम पायल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी सगी मां ने ही की है। मासूम का दोष सिर्फ इतना था कि उसके हाथ से कुछ अंडे फूट गए थे। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Videos similaires