मंदसौर जिले के गरोठ तहसील में दोपहर बाद भयंकर रुप से आधी के साथ बरसात आई। यह बरसात ग्रामीण क्षेत्रो में कृछ ही पलो में कहर का रूप धारण करके आई। यहां आंधी से से कई लोगो के घरों की दीवार धंस गई है, ताे कई गरीबो के घरो के उपर लगे पतरे चदर ताश के पतो की तरह उखडते दिखाई दिये। इस आंधी तूफान में गरोठ तहसील के पनवाडी गांव में एक 13 वर्षीय बालिका रानु छत पर खेल रही थी वह इस आंधी के कहर की चपेट में आ जाने के कारण उसकी जान चली गई तो वही 3 लोग घायल हो गये। गरोठ तहसील के कई गांवो में यह आंधी तुफान की बरसात लोगो के लिये मुसीबत बनकर आई।