कैराना: प्रशासन द्वारा छोड़े गए वैध खनन पट्टे की आड़ में ठेकेदार रात्रि में अवैध रेत खनन करने में जुटे हुए हैं। वहीं आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कैराना तहसील के गांव मामोर व मवी का है। जहां पर जिला प्रशासन ने गांव मामोर व मवी में 5 साल के लिए रेत खनन का वैद्य पट्टा छोड़ा गया है। लेकिन रेत खनन के ठेकेदार दिन के अलावा रात्रि में भी नियमों के विरुद्ध रेत खनन कर रहे हैं। जो कि एनजीटी के गाइडलाइन के मुताबिक अवैध खनन माना जाता है। एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक सूर्योदय से सूर्यास्त तक की ही रेत खनन किया जा सकता है। लेकिन रेत खनन माफिया वैद्य पट्टे की आड़ में भारी-भरकम मशीनों से यमुना में रात्रि में भी अवैध रेत खनन करने में जुटे हुए हैं। वहीं मामले में एसडीएम कैराना देवेंद्र सिंह का कहना हैं कि दोनों जगहो पर 5 साल के लिए रेत खनन का पट्टा छोड़ा गया हैं। लेकिन रेत खनन ठेकेदार रात्रि में भी रेत खनन कर रहें हैं तो मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।