गाजियाबाद पुलिस की नई सुपर स्टार बनी डॉग स्कवायड की लीना, ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा

2020-06-12 1,386

tracker-dog-leena-helps-ghaziabad-police-solve-electric-worker-blind-case

गाजियाबाद। 31 मई को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक बिजली कर्मी विकास की हत्या हुई थी। इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने के लिए डॉग स्कवायड की मदद ली। गुरुवार को डॉग स्क्वायड टीम में लेब्राडोर नस्ल की श्वान लीना की मदद से पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अब लीना गाजियाबाद पुलिस की नई सुपर स्टार बन गई है। एसएसपी ने लीना को नया पट्टा, रस्सी और मुलायम गद्दे से पुरस्कृत करने का आदेश दिया है।

Videos similaires