यूट्यूब पर एटीएम मशीन तोड़ने का वीडियो देखकर रची गई थी एटीएम लूटने की साजिश

2020-06-11 29

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित देवेन्द्र मार्केट में एटीएम लूट के प्रयास की घटना को अंजाम दिया गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज पुलिस ने घटना का खुलासा करते 3 सफाई कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी जरूरत के लिए यू ट्यूब पर एटीएम मशीन तोड़ने की वीडियो देखने के बाद इस घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना को अंजाम देने वालों में एक नगर निगम का सफाई कर्मचारी शामिल है। एसपी क्राइम अलीगढ़ डॉ अरविन्द कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 30 मई को रामघाट रोड स्थित देवेन्द्र मार्केट रामघाट रोड स्थित लगे एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान एटीम के मुख्यालय से अलीगढ़ पुलिस को सूचना मिली जिसके चलते मौके पर पुलिस पहुँचते ही एटीम चोर फरार हो गए। पुलिस को मौके से नगर निगम की जैकेट और मोटरसाइकिल मिली जिसके आधार पर पुलिस और सर्विलांस टीम की जाँच पड़ताल के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों में कुणाल पुत्र अक्षय कुमार, रजत पुत्र नरेश, कर्ण पुत्र रंजीत,को थाना सासनी गेट सामना पाड़ा के निवासी हैं। इनके कब्जे से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। एसपी क्राइम ने बताया कि जब पकड़े गए तीनों अभियुक्तों से पूछ-ताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा यू टयूब पर एटीम मशीन तोड़ने का वीडियो देखने के बाद घटना को अंजाम दिया गया।