गोली मारकर की युवक की हत्या, SP विनीत जायसवाल ने दी जानकारी

2020-06-11 15

शामली पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जनपद शामली के थाना थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद शाम करीब 4:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की तीन अज्ञात बाइक सवार द्वारा एक युवक को गोली मार दी गई है। वही उस युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस द्वारा जब कार्यवाही हेतु युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पर्स बरामद हुआ जिसमें कुछ रुपए थे और उसका मोबाइल बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि प्रेस में पड़े आधार कार्ड युवक की शिनाख्त कपिल कौशिक निवासी ग्राम कोरनी थाना आदर्श मंडी के रूप में हुई। वहीं एसपी ने बताया कि युवक की करीब 28 वर्ष उम्र है। वहीं एसपी ने बताया कि तत्काल उसके परिजन को सूचित कर दिया गया जो मौके पर आ गए हैं। इस संबंध में परिजनों के लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया वहीं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस को अहम सुराग मिले हैं तत्काल इसमें तीन टीमें लगा दी गई है वहीं शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

Videos similaires