एसजीएसआईटीएस इंदौर को एनआईआरएफ रैंकिंग में दर्जा मिला

2020-06-11 43

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) भारत शासन द्वारा एनआरआईएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) के तहत जारी देश भर की श्रेष्ठ संस्थाओं की सूची में वर्ष 2020 के लिए एसजीएसआईटीएस इंदौर को 201- 250 रैंक बैंड में रखा गया है। 1 से लेकर 200 तक की रैंक बैंड में मध्य प्रदेश से आईआईटी इंदौर, एमएएनआयटी भोपाल, आयआयटीएम जबलपुर एवं एमआईटीएम ग्वालियर को रखा गया है। ये चारों संस्थाएं डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है। एसजीएसआईटीएस इंदौर मध्य प्रदेश शासन का अनुदान प्राप्त संस्थान है तथा 201 से लेकर 250 के रैंक बैंड में मध्य प्रदेश से उपरोक्त चारों संस्थाओं को छोड़कर इकलौती संस्था है। यह मध्य प्रदेश सरकार के लिए भी अच्छी खबर है। इस सफलता के लिए संस्थान के सभी छात्र,शिक्षक, कर्मचारी तथा एनआईआरएफ की पूरी टीम बधाई की हकदार है। हमारा उद्देश्य आने वाले वर्षों में इसे और भी अच्छी बैंड में लाने का रहेगा।

Videos similaires