पूरी दुनिया में पिछले कुछ दिनों से विचित्र घटनायें हो रहीं हैं। आकाश में नए-नए ग्रह तो धरती पर कोरोना का कोहराम। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित लोनार झील हमेशा से ही लोगों के मन में कौतुहल पैदा करती आई है, और एक बार फिर इस झील ने सबको हैरान कर दिया है. इस बार झील के पानी का रंग बदल गया है. आमतौर पर नीले और हरे रंग का दिखने वाला पानी अब लाल रंग का हो गया है.