उल्कापिंड टकराने से बनी झील का पानी हुआ लाल

2020-06-11 171

पूरी दुनिया में पिछले कुछ दिनों से विचित्र घटनायें हो रहीं हैं। आकाश में नए-नए ग्रह तो धरती पर कोरोना का कोहराम। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित लोनार झील हमेशा से ही लोगों के मन में कौतुहल पैदा करती आई है, और एक बार फिर इस झील ने सबको हैरान कर दिया है. इस बार झील के पानी का रंग बदल गया है. आमतौर पर नीले और हरे रंग का दिखने वाला पानी अब लाल रंग का हो गया है.

Videos similaires