5 लाख बच्चों के खातों में पहुँचेगा मिड-डे मील व कन्वर्जन कास्ट का पैसा

2020-06-11 14

हरदोई जिले भर के 4 हजार से ज्यादा परिषदीय स्कूलों, मदरसों व अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 5 लाख बच्चों को जुलाई महीने में मिड डे मील व कन्वर्जन कास्ट की धनराशि मिलने की उम्मीद है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्तराव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षक छात्र-छात्राओं के खाता नंबर पता कर रहे हैं। खाता नंबर के साथ बैंक का आईएफसी कोड का ब्यौरा भी संकलित किया जा रहा है। प्रेरणा एप के जरिए छात्र-छात्राओं की सूची निकाली गई है। उसी सूची के आधार पर अभिभावकों का खाता नंबर संकलित करने की जिम्मेदारी अध्यापकों को दी गई है। निर्देश दिए गए हैं कि ये काम अध्यापक प्राथमिकता से पूरा करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी नियमित मानीटरिंग करें। फीडिंग के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि खाता नंबर गलत न हो। सभी अभिभावकों के नाम, खाता नंबर आदि का विवरण स्पष्ट व सही फीड किया जाएगा। शासन की विशेष प्राथमिकता वाली इस योजना को साकार करने में सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि 30 जून तक समस्त विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाता नंबर पता कर लिए जाएंगे। अभिभावकों में माता, पिता, दादा, दादी, बाबा, नाना, नानी, चाचा, चाची या अन्य लोग भी हो सकते हैं। बच्चे के अभिभावक के तौर पर जो निगरानी कर रहा है उसका खाता नंबर ले लिया जाएगा। बीएसए ने कहा कि वह खुद भी मानीटरिंग कर रहे हैं। ताकि कोई लापरवाही न होने पाए।

Videos similaires