इटावा: थाने से लौट रही ​महिला की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

2020-06-11 424

woman-beaten-to-death-after-minor-dispute-in-etawah

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हमले में महिला का बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महिला का काफी समय से अपने ही परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि, पुलिस और हमले में घायल हुए बेटे का कहना है कि पशु चराने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल, कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अपनी ओर से जांच कर रही है। मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Videos similaires