इंदौर में सफाईकर्मी राहुल झांझोट की हत्या के बाद पुलिस के साये में उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। कर्फ्यू के बावजूद अंतिम विदाई देने सैकड़ों की संख्या में लोग मुक्तिधाम पहुंचे। इस दौरान पूरे समय पुलिस साथ चली। पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए ही पुलिस के साए में शवयात्रा निकालने का निर्णय लिया था। दरअसल बुधवार को हत्या के प्रयास में करीब 13 दिन से फरार चल रहे एक बदमाश ने गवाह को धमकाने के लिए उसके 15 वर्षीय बेटे पर गोली चलाई थी, बेटा झुक गया तो गोली पीछे खड़े सफाईकर्मी को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जूनी इंदौर सीएसपी के अनुसार फिलहाल बदमाश फरार हैं। जिसकी हत्या हुई है, उसका नाम राहुल झांझोट था। हत्या करने वाले कुख्यात गुंडे गोटू आदिवाल, उसके साथी कालू, सनी और राजू हैं।