इंदौर नगर पालिका निगम ने शहर के मध्य क्षेत्र स्थित अति खतरनाक घोषित मकानों के खिलाफ शुरू की गई मुहीम के तीसरे दिन सराफा स्थित अति खतरनाक घोषित मकान को ध्वस्त किया। नगर निगम का अमला पुलिस बल के साथ सराफा क्षेत्र में पहुंचा और यहां अति खतरनाक घोषित मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की| इससे पहले बुधवार को ही नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के मध्य क्षेत्र का निरीक्षण किया था, जिसके बाद अतिखतरनाक मकानों को गिराने के निर्देश जारी कर दिए गए थे। मकान मालिक ने कार्रवाई को लेकर न्यायालय के समक्ष याचिका भी दायर की थी लेकिन याचिका खारिज कर दी गई जिसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई को अंजाम दिया ।