पांचना बांध की नहरों से पानी छोडऩे के मामले ने पकड़ा तूल, विरोध में उतरे ग्रामीण

2020-06-11 639

करौली जिले में पांचना बांध की नहरों से पानी छोडऩे के मामले में सुबह मोड़ आया। पांचना बांध से बांध की नहरों में 14 वर्ष बाद बुधवार शाम को यकायक पानी छोड़े जाने के मामले में आज सुबह बांध के पड़ोसी गांवों के किसान विरोध में आ खड़े हुए। ग्रामीणों ने बांध की नहरों से पानी की निकासी रोक दी। मौके पर जमा हुए ग्रामीण नहरों से पानी छोडऩे के विरोध में उतर गए। मौके पर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश के प्रयास किए लेकिन ग्रामीणों ने नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर विरोध बरकरार रखा है।

Videos similaires