दिल्ली: तेज आंधी में छत पर गिरी पड़ोसी की दीवार, 19 साल के युवक की मौत, भाई और मां घायल

2020-06-11 1

wall-collapse-in-thunderstorm-in-delhi-19-year-old-student-died-

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम आई आंधी-बारिश ने 19 साल के एक युवक की जान ले ली। दरअसल, बुराड़ी के संत नगर में 19 साल का धर्मेंद्र अपने घर के ऊपर बने कमरे में बैठ कर पढ़ रहा था। आंधी की वजह से पड़ोसी की 8 फीट की दीवार टूटकर धमेंद्र की छत पर गिरी और छत टूट गई। हादसे में धमेंद्र, उसका भाई और मां जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Videos similaires