राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि राजस्थान में भी एमपी जैसा खेल खेला जा रहा था। लेकिन हमारे विधायक समझदार है। उन्हों लोभ-लालच दिया गया, लेकिन मुझे गर्व इस बात का है कि हमारे साथ BSP के 6 और 13 निर्दलीय विधायक आए हैं। हिन्दुस्तान के इतिहास में राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां एक रुपये का सौदा नहीं हुआ। मध्यप्रदेश में स्थिति खराब है। वहां उपचुनाव नहीं हो पा रहे। कैबिनेट नहीं बन पा रहा। लेकिन राजस्थान में पद का लालच नहीं है। मुझे गर्व है कि मेरे साथ ऐसे लोग हैं, जो बिना किसी लालच के साथ दे रहे हैं।