Bollywood: OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में

2020-06-11 6

Janhvi Kapoor | Vidya Balan |  Amitabh Bachchan | Gulabo Sitabo | Shakuntala Devi | Gunjan Saxena The Kargil Girl | Ponmagal Vandhal | OTT | Amazon Prime Video | Netflix
देश में फैल रही महामारी के इस दौर में लोगों ने इसके साथ रहने की आदत डालनी शुरू कर दी है. लगातार जारी लॉकडाउन की वजह से बड़ा पर्दा कई महीने से सुस्त है और कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं की जा रही. आखिरी रिलीज हो भी कैसे सकती है जबकि थिएटर पर तो लॉकडाउन ने ताले लगा दिए हैं. लेकिन लगता है कि फिल्म निर्माता अब और इंतजार नहीं करने वाले, उन्होंने अपनी फिल्म को रिलीज करने का दूसरा रास्ता ढूंढ लिया है और वो हैं OTT प्लेटफॉर्म.
#GulaboSitabo #AmazonPrimeVideo #OTT