पाकिस्‍तान नहीं श्रीलंका में होगा एशिया कप !

2020-06-10 347

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल को लेकर भले अभी तक फैसला न हो पाया हो, लेकिन एक और क्रिकेट सीरीज एशिया कप को लेकर अब तस्‍वीर कुछ साफ होती हुई नजर आ रही है. बहुत ज्‍यादा संभावना है कि इस साल का एशिया कप पाकिस्‍तान नहीं बल्‍कि श्रीलंका में होता हुआ दिखाई दे. क्‍या है एशिया कप को लेकर डिटेल और क्‍या कुछ हो सकता है.

Videos similaires