Angry Roshan Raturi and Others Socialist Warn Ekta Kapoor "Indian Army से माफ़ी माँगे ! #Ghughuti

2020-06-10 4

Angry Roshan Raturi and Others Socialist Warn Ekta Kapoor "Indian Army से माफ़ी माँगे !
उनके अलावा सोसिएलिस्ट शिल्पा बहुगुणा भट्ट देहरादून से और कोटद्वार से जनर्लिस्ट प्रवीण ठप ने भी अपने विचार अपने अपने फेस बुक एकाउंट के माध्यम से रखे।
रोशन रातूड़ी जी ने कहा एकता कपूर ग़द्दार है, हमारे इंडियन आर्मी ( फ़ौजी ) भाईयों से माफ़ी माँगे । आप इतनी नीच हरकत कैसी कर सकती है, तेरी हैसियत हमारे सैनिकों के जूतों के बराबर भी नहीं है । एकता कपूर तूझे अगर वेब सिरीज़ (web series ) बनानी है तो अपने परिवार की बना । हमारी बहादुर सैनिकों की तरफ़ आँख उठाकर भी देखा तो, आपकी आँखे निकाल देंगे ।

“इंडियन आर्मी हमा्रे देश की आन,बान, शान और देश की जान है , देश की धड़कन है । जिनके वजह से हमारा परिवार और पूरा देश सुरक्षित है ।
इंडियन आर्मी ज़िंदाबाद । जयहिंद ।

एकता कपूर फ़िल्म प्रोड्यूसर ने हमारे फौजी भाईयौं का अपमान किया है । एकता कपूर का हम सब मिलकर पूरी तरह से बहिष्कार करते है ।एकता कपूर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिेए । पुलिस को FIR दर्ज करनी चाहिए ।