टुंडे कबाब से लेकर आगरा के पेठे, जानिए यूपी के टॉप 5 खाने के ठिकाने

2020-06-10 456

अच्छे और लजीज खाने की चाह सभी की होती है। स्वाद के मामले में यूपी भी किसी से पीछे नहीं है। यहां हर कोने में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन मिलते हैं। इनका स्वाद भी ऐसा कि नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाए। इसे यहां खानपान की संस्कृति की विरासत ही कहेंगे कि देश-विदेश के सैलानी यूपी के जिस भी हिस्से में जाते हैं, वहां के मशहूर व्यंजन का आनंद जी भर के लेते हैं। यूपी के 5 लजीज खाने के बारे में जानने के लिए बुलेटिन की यह स्पेशल रिपोर्ट।

Videos similaires