पढ़ाने के जज़्बे को सलाम, ट्राइपॉड न होने पर फ़ोन को हेंगर और छत से लटका कर ली ऑनलाइन क्लास

2020-06-10 298

कोरोना के चलते स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास सब बंद हैं। ऐसे में टीचर्स बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। पुणे की एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी उनके पढ़ाने के जज़्बे को सलाम करेंगे। वीडियो में दिख रही महिला टीचर पुणे की मोमिता बी हैं जो केमेस्ट्री की टीचर हैं। लेकिन ऑनलाइन क्लास लेने के लिए उनके पास ट्राईपॉड(मोबाइल स्टैंड) नहीं था, जिसके बाद उन्होंने एक जबरदस्त जुगाड़ की। उन्होंने हेंगर और छत पर कपड़े बांध कर फ़ोन लटकाया और ऑनलाइन क्लास ली। टीचर ने बड़ी की मेहनत करते हुए बच्चों को पढ़ाने का सिलसिला जारी रखा है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग भी इसे पसंद कर रहे हैं। आप भी देखिए यह वायरल वीडियो।


 

Videos similaires