सरकार ने गाइडलाइन के अनुसार 8 जून से मॉल्स खुल गए। सैलून भी शुरु हो गए, लेकिन जिम पर अभी भी ताले लगे हुए है। हाल ही लुधियाना, देहरादून सहित कई जगहों पर जिम संचालकों और बॉडी बिल्डर्स ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। वहां हुए प्रदर्शनों के बाद पूरे देश में छोटे—छोटे स्तर पर बॉडी बिल्डर्स आवाज उठाने लगे है। हमनें जयपुर में बॉडी बिल्डिंग करने वालों से जिम के संचालन और मांगों को जाना।