अमेठी- हार्डवेयर व्यवसाई राजकुमार पाल हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। हत्याकांड के दो अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 18 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज मोहनगंज थाने के प्रभारी विश्वनाथ यादव ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो लोगों को चेकिंग के दौरान तिलोई नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में इनकी पहचान मोहनगंज थाना क्षेत्र के युसुफ नगर मजरे करनगांव निवासी बब्लू उर्फ मोहम्मद सिरताज पुत्र लाल मोहम्मद और मोहनगंज थाना क्षेत्र के अलादीन का पुरवा मजरे भीखीपुर निवासी विजय बहादुर पुत्र रामफेर के रुप में हुई है। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि लालपुर युसुफनगर में राजकुमार पाल की हार्डवेयर की दुकान में 2-3 मई की रात में हम दोनों तथा टिलकू उर्फ समर बहादुर द्वारा मिलकर योजना के तहत की हत्या करके उसकी दुकान में रखे 38 हजार रुपये लूट लिये थे। पुलिस लूटे गए पैसों में से 18 हजार रुपए बरामद भी किए हैं और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।