VIDEO: कुएं में गिरे तेंदुए को बचाने के लिए लोगों ने लगाई सीढ़ी, देखिए चढ़कर कैसे बाहर निकला और

2020-06-10 1

watch-video-leopard-fell-into-a-well-in-gujarat-rescued-by-the-ladder-

छोटा उदेपुर। गुजरात में छोटा उदेपुर जिले के रनवाड़ गाँव में एक तेंदुआ कुएँ में गिर गया। वह शिकार के पीछे दौड़ रहा था, तभी रात को यह घटना हुई। सुबह जब गांववाले पानी भरने के लिए कुएं के पास पहुंचे तो कुएं में से आ रही आवाज सुनकर चौंक गए। उन्होंने झांकर देखा तो पानी में ​तेंदुआ तड़प रहा था।