प्रदेश में बढ़ते पारे और झुलसाती गर्मी के बीच आज दोपहर बाद कई इलाकों में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। प्रतापगढ़ जिले में भी तेज हवा के साथ बरसात हुई। जिससे पेड़ गिर गए और बिजली गुल हो गई। जिले में आज अचानक मौसम में बदलाव हो गया। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा चली। उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं तेज हवा चलने से मकानों के चद्दर तक उड़ गए।