जलदाय विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

2020-06-10 407

तारानगर में पेयजल समस्या
जलदाय विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

चूरू जिले की तारानगर तहसील में चल रही पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से जलदाय विभाग कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के आगे धरना देकर बैठ गए और नारे लगाते हुए तहसील में चल रही पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग करने लगे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता रामनिवास रेगर को ज्ञापन देकर बूचावास से गाजूवास पेयजल आपूर्ति के लिए बुचावास में जीआई पाइप लाइन डालने की मांग की साथ ही अवैध कनेक्शन हटाकर नियमित रूप से पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करने करने की मांग की। उनका कहना था कि बूचावास गांव में वाटर वक्र्स के पास रोके गए पाइप लाइन डालने के कार्य को वापिस शुरू कर वंचित लोगों को कनेक्शन जारी किए जाएं। अधिशाषी अभियंता रेगर ने पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। सभा के एडवोकेट निर्मल प्रजापत, उमराव सहारण,, चिमनाराम पांडर, अशोक शर्मा, राकेश नोखवाल, हनुमान सहारण, मोटाराम, फिरोज, विक्रम सोनी आदि कार्यकर्ता धरना.प्रदर्शन करने वालों में शामिल थे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires