डिंडोरी कलेक्टर बी. कर्तिकेयन ने वन अधिकार अधिनियम के तहत निरस्त दावों का पुर्नरीक्षण एवं लंबित दावों के निराकरण हेतु जनपद पंचायत शहपुरा में विशेष ग्राम सभा आयोजन करने के आदेश जारी किए है। जारी आदेश के मुताबिक 10 जून को ग्राम कापा, गढी, डोमदादर, देवगॉव रैयत, ददरगॉव, जलधरा, और घुण्डीसरई में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार से 11 जून 2020 को ग्राम पहरूवा रैयत, पिपरिया माल, केजेहरा, छीरपानी। 12 जून को ग्राम टिकरा महेशपुरी, गजवाहर 13 जून को ग्राम बढईगढ, तथा 14 जून को ग्राम सरवाही, सरवाही रैयत, में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री कर्तिकेयन ने आयोजित ग्राम सभाओं में पीसीओ, पटवारी, बीटगार्ड, सचिव और रोजगार सहायक को उपस्थित होने के निर्देश दिए है।