नहर के किनारे मिला युवक का शव, जेब में मिला जहरीला रैपर

2020-06-09 17

अयोध्या जिले में थाना कुमारगंज के सराय धनेठी के पास विनोद कुमार पुत्र देवी प्रसाद ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या। पैंट की जेब से बरामद हुआ जहरीले पदार्थ का रैपर। घरेलू विवाद में आत्महत्या की आशंका। सराय धनेठी के पास नहर के किनारे मिला शव। सराय सनेठी का निवासी बताया जा रहा मृतक। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम भेज भेज वाया घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार सिंह ने जानकारी दिया।