आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली हिंसा से जुड़ी तीन औऱ चार्जशीट पेश की. इसमें सबसे अहम है मौजपुर चौक हिंसा की चार्जशीट जिसमें दिल्ली दंगे के पोस्टर ब्वॉय शाहरुख पठान को मुख्य आरोपी बनाया गया है. शाहरुख ने ही पुलिस कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने खालिद सैफी नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है. जिस पर आरोप है कि इसी शख्स ने शाहीन बाग में ताहिर हुसैन और उमर खालिद की मीटिंग कराई थी.