सिविल सर्विस देने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने अंतर्गत होने वाली कई अहम परीक्षाओं की नई तारीख़ों का ऐलान कर दिया है. सिविल सर्विसेज़ प्रीलिमिनरी टेस्ट अब 4 अक्टूबर को होगा. पीटी में सफल होने वाले उम्मीदवार सिविल सर्विसेज़ मेन्स परीक्षा दे सकेंगे जिसकी शुरुआत 8 जनवरी, 2021 से होगी. पहले ये टेस्ट 31 मई को होने वाला था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. यूपीएससी ने पिछले दिनों बताया था कि सिविल सेवा के इम्तहानों की घोषणा 5 जून को कर दी जाएगी. सिविल सर्विसेज़ के अलावा इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस प्रीलिमिनरी टेस्ट भी 4 अक्टूबर को होगा. यूपीएसी ने एनडीए, आईईएस, आईएसएस, सीएमएस समेत कई परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा कर दी है.