प्रयागराज हंडिया तहसील के टोडरपुर गांव में शाम 4:00 बजे एक मावेशी चरते हुए कुएं में गिर गई। वही कुछ बच्चे खेलते खेलते कुएं के पास गए और आवाज सुनी तो कुएं में जाकर देखा कि एक मवेशी कुएं में गिरकर छपरा रही है। बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया आसपास के लोगों ने दौड़ कर रस्सी लेकर आए और सभी ग्रामीणों ने मिलकर जान बचाई।