Covid 19 Delhi Community Spread जानिए क्यों है दिल्ली दहशत में, क्या पहुंच गई Community Spread तक

2020-06-09 35

दिल्ली(Delhi) को अब नया डर सता रहा है...कहीं कोरोना का दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेड( Community Spread) तो नहीं...वायरस दिल्ली में बड़ी तेजी से फैल रहा है। एम्स के डॉयरेक्टर रणदीप गुलेरिया कह चुके हैं कि दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में कम्युनिटी स्प्रेड है। लेकिन केन्द्र सरकार जब तक दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेड की घोषणा नहीं करती तब इसे कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं माना जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, 'हम तो कह सकते हैं कि दिल्ली में स्प्रेड है, दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है.

#Covid19 #Covid19DelhiCommunitySpread #CommunitySpreadinDelhi

Videos similaires