शक्करखोरे को शक्कर मिल ही जाती है

2020-06-09 187

शक्करखोरे कोशक्करखोरे को शक्कर मिल ही जाती है
फूलों का मकरंद नहीं मिला तो
आमरस का आनंद लेने पहुंची सनबर्ड
आमजनमानस में एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कि शक्करखोरे को शक्कर मिल ही जाती है। एक ऐसा ही नजारा दिखाई दिया जहां पर एक परपल सनबर्ड यानि शक्करखोरा पक्षी ने शक्कर (फूलों के मकरंद) की तलाश में आमरस का ही आनंद उठाया। वाकये अनुसार परपल सनबर्ड का जोड़ा घर के बाहर बने छोटे बगीचे में प्रतिदिन फूलों का मकरंद पीने आता था। आज जब फूलों से इस पक्षी को मकरंद नहीं मिला तो यहीं अहाते में आमरस के पापड़ बनाने वाली थाली पर पहुंचा और काफी देर तक अपनी टेड़ी चोंच के भीतर स्ट्रा की भांति जीभ से जमकर आमरस पीया। शक्करखोरे पक्षी के जोड़े के आमरस का लुत्फ उठाते देख नवोदित फोटोग्राफर जय शर्मा ने फोटो क्लिक किया और Video भी बनाया। शक्कर मिल ही जाती है

Videos similaires