भरथना एसडीएम ने क्षेत्रवासियों को मास्क लगाने के लिए किया जागरूक

2020-06-09 14

भरथना के एसडीएम आईएएस इंद्रजीत सिंह ने कस्बा भरथना में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क और फेसकवर का पालन कराने को प्रमुख बाजार में पैदल मार्च कर लोगों को निर्धारित नियम-निर्देशो का पालन कराने का पाठ पढ़ाया और उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कोविड-19 की प्रथम धारा के अन्तर्गत कुछ लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के निदेश दिये। इस दौरान अधिकारियों की कार्यवाही देख लापरवाह लोगों में हड़कम्प मच गया। मंगलवार की अपराह्न नगर के मुख्य चौराहा बजाजा लाइन पर उपजिलाधिकारी आईएएस इंद्रजीत सिंह,नगर पालिका परिषद भरथना के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल व थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाल अनिल कुमार कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह कोविड-19 भरथना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया समेत भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पहुँच गये और तिलक रोड नेविलगंज सब्जी मंडी बालूगंज,आजाद रोड,जवाहर रोड समेत कस्बा के प्रमुख बाजार व मार्गो पर पैदल भ्रमण कर दुकानदारों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क,सेनिटाइजर का उपयोग करने व सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। साथ ही निर्धारित साइड के विपरीत प्रतिष्ठान व दुकानें खोले जाने व मास्क आदि नियम-निर्देश का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही को देख अनाधिकृत साइड में प्रतिष्ठान दुकान खोल बिक्री कर रहे लोगों में हड़कम्प मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकान का शटर बन्द कर फुर्र हो गये।

Videos similaires