कोरोना के चलते फिर बड़ा देसी फ्रिज का क्रेज, फ्रिज वाले खरीद रहे टोटी दार घड़ा

2020-06-09 7

कोरोना के भय से लोगों का रुख अब प्राकृतिक चीजों की ओर होने लगा है लोग मिट्टी के बने बर्तनों का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं यूपी के गोण्डा जिले के बाजार में इस वक़्त मिट्टी का घड़ा नए मॉडल के रूप में बिक रहा है जिसमें टोटी लगा हुआ है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं। एलबीएस डिग्री कॉलेज के वनस्पति विभाग की प्रोफेसर डॉ रेखा शर्मा ने इसके फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचना है तो हर उपाय के साथ फ्रिज के पानी से दूर रहें घड़े के पानी का उपयोग करें इससे इम्यूनिटी बढ़ती है। घड़ा मिट्टी का बना होता है जिसमें छोटे छोटे छिद्र होते हैं पानी के रिसाव से वत्सोपर्जन होता है जिससे घड़े का तापमान धीरे धीरे कम होता है जो हमारे शरीर के टेम्परेचर से थोड़ा कम होता है ऐसी स्थिति में ये पानी नुकसान नही करता। कोरोना से जंग वही जीतेगा जिसकी इम्युनिटी अच्छी होगी। 

Videos similaires