चारों ओर पसरा सन्नाटा

2020-06-09 1,639

एक दिन में बदल गया नजारा

.रास्ते किए बंद, पुलिस का सख्त पहरा
जैसलमेर.
अनलॉक.1 के तहत जैसलमेर के सीमावर्ती रामगढ़ कस्बे में जब अधिकांश व्यवस्थाएं और व्यावसायिक प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की भांति चल रहे थे, ऐसे में एक दिन पहले कोरोना की दस्तक ने पूरा मंजर ही बद कर रख दिया। गौरतलब है कि ऑयल इंडिया का कर्मचारी जोधपुर में करवाई गई जांच में पॉजिटिव पाया गया और वह रामगढ़ के एक गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। इसके चलते बाजार बंद करवा दिए गए और प्रशासन ने कफ्र्यू लागू कर दिया है।
कस्बे से बाहर जाने वाले सभी रास्ते बांस.बल्ली लगाकर बंद कर दिए गए हैं तथा चारों तरफ पुलिस का सख्त पहरा बैठा दिया गया है। ग्रामीणों को हिदायत दी जा रही है कि कोई भी अपने घर से बिना जरूरी काम के बाहर ना निकले। कस्बे के आसूतार चौराहा से लेकर लोंगेवाला चौराहा तक की सभी दुकानों के दुकानदारों से सेम्पल लेने की कार्रवाई की गई जिसमें कुल तकरीबन 110 के सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए।
परेशानी में किसान
पिछले दिनों बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही थी लेकिन अब वह बहुत परेशान नजर आ रहे हैं क्योंकि की खरीफ फसल की बिंजाई का समय है और मौके पर बारिश भी आ गई लेकिन कस्बे में कफ्र्यू के कारण बाजार बंद होने से उनके सभी काम अटक गए। उनका कहना है कि यह कफ्र्यू जब हटेगा तब तक जमीन सूख जाएगी और वे इस बारिश का लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे। कस्बे में केवल दवाइयां, दूध डेयरी, सब्जी तथा किराणा की एक.एक दुकान ही खुली हैं। शेष बाजार पूरी तरह से बंद हैं।

Videos similaires