Baba Jackson : मजदूर के बेटे बाबा जैक्सन ने जीते एक करोड़ रुपए, Tik Tok पर रातों-रात बना था स्टार

2020-06-09 5

baba-jackson-won-one-crore-rupees-in-entertainer-number-one-competition

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर के युवराज सिंह उर्फ बाबा जैक्सन ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। ​गरीब परिवार के इस लड़के ने अपने लाजवाब डांस स्टेप्स के दम पर एक करोड़ रुपए का इनाम जीता है। फ्लिपकार्ट की ओर से आयोजित एंटरटेनर नंबर वन प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करने वाले बाबा जैक्सन टिक टॉक स्टार भी हैं।