दिल्ली के निगम बोध पर मृतकों की संख्या में इजाफा

2020-06-09 100

दिल्ली में करोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं... तो वहीं दिल्ली के सबसे बड़े और पुराने शमशान घाट निगमबोध में नार्थ, ईस्ट, साउथ के अस्पतालों से संक्रमित मरीजों के शव आ रहें है और अब तो हालात ये हो गई है कि जिन लोगों की साधारण मृत्यु हुई है, उनके लिये भी जगह नहीं है... तो दूसरी तरफ अब शमशान घाट में लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है