aba-wafati-unique-hobby-is-playing-with-poisonous-snakes
रामपुर। आपने लोगों के शौक तो कई तरह के सुने होंगे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 80 साल के बाबा वफाती का शौक सांपों से खेलने का है। जी हां यह बात सच है। दरअसल, बाबा वफाती उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र के मन्कारा गांव के रहने है और सांपों से खेलते ही नहीं। बल्कि सांप के काटे का इलाज भी करते है। जिसके चलते लोग दूर-दूर से उनके पास इलाज के लिए आते हैं।