कानपुर: DM को पूर्व विधायक अजय कपूर ने 100 PPE किट सौंपी

2020-06-09 32

कानपुर नगर कोरोना फाइटर्स जो कोरोना महामारी में लगातार कोरोना से सीधे लोहा ले रहे है। जिनकी ही दिन रात की कड़ी मेहनत की ही वजह से मरीजों के ठीक होने का 62 प्रतिशत है, उनको और सुरक्षित करने के लिए फूल प्रूफ पीपीई किट पूर्व विधायक अजय कपूर व समाजसेवी सुनील गुप्ता की उपस्थिति में आज 100 विशेष पीपीई किट जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय को उनके आवास पर भेंट की।

Videos similaires