भूकंप के दौरान घबराएं नहीं,जान बचाने के लिए करें उपाय । Earthquake safety tips । Boldsky

2020-06-09 142

An earthquake is a disaster that can occur anywhere. It is a little difficult to determine when the earth will start oscillating suddenly. Earthquake tremors were again felt in Delhi today, though its intensity on the Richter scale was a very low 2.1. The National Center for Seismology said that the tremors of a magnitude 2.1 earthquake were felt in Delhi again today at one o'clock in the day. Earthquake tremors were felt several times in the last month and a half. After the earthquake there is panic among the people. People start to run around to save their lives. Experts have said, Do not take earthquake tremors lightly, it can be a huge mistake. Preparations should be started from now on for less damage due to earthquake. In such a situation, today we will tell you some effective steps, which you can use to save your life in the event of an earthquake.

भूकंप एक ऐसा आपदा है, जो कहीं भी कभी आ सकता है। धरती कब अचानक डोलने लगेगी, इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल है। दिल्ली में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता बेहद कम 2.1 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि सोमवार दिन में एक बजे आज फिर दिल्ली में 2.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले डेढ़ महीने में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। विशेषज्ञों ने कहा है, भूकंप के झटकों को हल्के में न लें, ये एक भारी गलती हो सकती है। भूकंप से कम नुकसान हो इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। ऐसे में आज हम आपको कुछ असरदार स्टेप्स बताएंगे, जिसका इस्तेमाल आप भूकंप आने पर जान बचाने के लिए कर सकते हैं।

#Earthquake #EarthquakeSafetyTips