भटक रही गायों को मिलेगा गौशाला से आसरा

2020-06-08 42

भारत देश गाय को माता मानता है और इस देश में गायें दर-दर भटक रही हैं, जिसकी  सूध-बुध  किसी ने नहीं ली, जिसके ऊपर बड़ी बड़ी  राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटियां सेंकते नजर आई  लेकिन सुवासरा विधानसभा के विधायक द्वारा गायों के लिए आवाज उठी थी, जो कांग्रेस सरकार पूरी करती हुई नजर आई, हर पंचायत स्तर पर गौशाला निर्माण करने का फैसला हुआ जिसके बाद में क्षेत्र की कई पंचायतों में गौशालाओं निर्माण हुई जिनमे दर-दर भटक रही गायों को आसरा दिया। अब इन गौशालाओं को पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा। मंदसौर जिले के सुवासरा तहसील के बसई के मगरे पर बनाई गई गौशाला में आने वाले दिनों में कई आवारा भटक रही गायों को मिलेगा आसरा।

Videos similaires