जम्मू में खुले शॉपिंग मॉल, जानें क्या की गई व्यवस्था
2020-06-08 22
देश के दूसरे इलाकों की ही तरह जम्मू में भी शॉपिंग मॉल खोल दिए गए हैं. जम्मू में SOP का पूरा पालन हो रहा है. यहां हर कस्टमर का नाम और मोबाइल नंबर लिखा जा रहा है. इसके बाद उसे टोकन दिया जा रहा है. जानें और क्या है व्यवस्था शहनवाज हुसैन के साथ.