चीन (China) पिछले एक साल से अपने नापाक इरादों को पूरा करने की कोशिश में लगा हुआ था. वो लद्दाख में 'कारगिल' जैसी घुसपैठ करने की तैयारी कर रहा था. सैटलाइट से मिली तस्वीरों से ड्रैगन के नापाक मंसूबों का खुलासा हुआ है. सैटलाइट से जो तस्वीर सामने आई है उसमें दिखाई दे रहा है कि चीनी सेना पिछले साल से मध्य में पैंगोंग शो झील से 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में अपनी मोर्चाबंदी तेज कर दी थी.
#China #India #Ladakh