75 दिन बाद खुले मंदिर, नहीं जुटी भक्तों की भीड़

2020-06-08 6

गोंडा वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 को लेकर बन्द किये गए मंदिरों के कपाट केंद्र सरकार के अनलॉक वन के तहत 75 दिन बाद आज खोले। मंदिरों में पहली जैसी भक्तों की भीड़ नही दिखाई पड़ी। जो भी भक्त भगवान का दर्शन करने आ रहे थे। उन सभी को सामाजिक दूरी बना कर ही दर्शन कराए जा रहे थे। शहर के प्रसिद्ध मंदिर बाबा दुःख हरण नाथ मंदिर में 75 दिनों बाद खोले गए। वहां के महंत रुद्र नारायण ने बताया कि मंदिरों में भीड़ बढ़ने को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती गई है। शिव लिंग पर जल चढ़ाने की व्यवस्था दूर से की गई है। आने वाले भक्तगण अपना चढ़ावा जल उस मे डाल देंगे और उनका जल भगवान पर चढ़ जायेगा। महन्थ ने बताया कि आने वाले भक्तों को मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी और थर्मल स्क्रीनिंग के तहत दर्शन कराए जा रहे थे। काली भवानी मन्दिर भी खुल गई है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ कम दिखाई पड़ी ।

Videos similaires